जखनियां : होली, रमजान व चुनाव को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक, 86 स्थानों पर जलेगी होलिका
जखनियां। आगामी होली, रमजान व लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र के भुड़कुड़ा कोतवाली में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि होली व रमजान हिंदू व मुस्लिम धर्मों के पवित्र त्योहार व माह हैं। कहा कि दोनों धर्मों को आपसी सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनाना चाहिए। क्षेत्राधिकारी बलराम ने कहा कि कोई भी त्यौहार आपसी सद्भाव पैदा करने के लिए होता है, न कि आपस में नफरत बढ़ाने के लिए। कहा कि समझदारी से होलिका दहन करें, ताकि किसी तरह के सामान की कोई क्षति न हो। कहा कि गांव में अराजक तत्वों पर पुलिस की पूरी नजर है। किसी भी हाल में उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सीओ ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में 86 स्थलों पर होलिका दहन का आयोजन होगा। इस मौके पर कोतवाल तारावती यादव, एसआई कृष्णानंद सिंह, रुस्तम, महादेव गुप्ता, सर्वानंद सिंह, अशोक गुप्ता, वीरेंद्र पांडे, वीरेंद्र यादव, संदीप जायसवाल आदि रहे।