जखनियां रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट ने इस तरह खड़ी कर दी मालगाड़ी कि सड़क पर 3 दिनों से बाधित है आवागमन





जखनियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बीते 3 दिनों से एक मालगाड़ी खड़ी कर दी गई है। मालगाड़ी दक्षिणी केबिन की तरफ मौजूद जखनियां-सादात सड़क से गुजरी पटरी पर खड़ी है। जिसके चलते पूरा रास्ता बाधित हो गया है। मालगाड़ी के सड़क तक के हिस्से में खड़े होने के चलते लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। लोग या तो अपनी जान जोखिम में डालकर मालगाड़ी के नीचे से झुककर जा रहे हैं या फिर से एक किलोमीटर घूमकर उत्तरी केबिन के सड़क से होकर जाने को विवश हैं। सादात की ओर आने वाले बड़े वाहनो को कस्बा के सब्जी मंडी से होकर जाना पड़ रहा है। जिसके चलते कस्बे में जाम लग जा रहा है। पूरे दिन चौजा तिराहा से सादात जाने वाले तिराहे, यूनियन बैंक, पोस्ट ऑफिस रोड पर जाम से लोग परेशान हैं। होली जैसे त्योहार पर बाहर से आने वाले वाहनों के अलावा बाजार आने-जाने वालों की भीड़ होने से दुर्घटनाएं होने का खतरा बढ़ गया है। बता दें कि आए दिन मालगाड़ी की बड़ी-बड़ी रैक खड़े होने के चलते दक्षिणी गेट केबिन की तरफ का रास्ता बाधित ही रहता है। इस बाबत स्टेशन मास्टर ने बताया कि हर बार इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी जाती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गर्मी की शुरूआत के बीच सैदपुर में आज पड़ा भीषण कोहरा, मार्च के अंत में ऐसा कोहरा देख हैरान रह गए लोग
जखनियां : होली, रमजान व चुनाव को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक, 86 स्थानों पर जलेगी होलिका >>