सीएम द्वारा वर्चुअल उद्घाटन के बाद राज्यसभा सांसद ने किया जिले के 12 अन्नपूर्णा भवन का सांकेतिक लोकार्पण
गाज़ीपुर। मनरेगा योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश सहित गाजीपुर के कुल 12 मनरेगा अन्नपूर्णा भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस दौरान स्थानीय प्रतिनिधि के तौर पर राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने देवकली के गोला गांव में फीता काटकर 12 अन्नपूर्णा भवन का सांकेतिक लोकार्पण किया। कहा कि जिले में मनरेगा के तहत कुल 75 अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें 12 भवन के लोकार्पण आज किए गए हैं। बताया कि इस भवन में आम जनता को ब्रॉडबैंड सेवा, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल के भुगतान आदि जैसे प्रमुख कार्य किए जा सकते हैं। अब उन्हें लाइनों में लगने की दिक्कत नहीं होगी। इसके पश्चात उन्होंने केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार की योनजाएं बताते हुए उनकी उपलब्धियों को साझा किया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज