कासिमाबाद में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 410 में 160 को मिला रोजगार





कासिमाबाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कासिमाबाद ब्लॉक परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें क्वैस सर्विस प्रालि, रोहित हाईब्रिड सीड्स प्रालि, जॉब सीकर्स स्टाप, डिक्सन, पैजेट, मिकुनी ने कई पदों पर आवेदन लेकर इंटरव्यू लिया। इस दौरान कम्पनियों ने ट्रेनी, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रानिक मैन्यूफैक्चरिंग, हेल्पर आदि पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया। मेले में कुल 410 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिसमें विभिन्न पदों पर कुल 160 अभ्यर्थियों का चयन अन्तिम राउंड के लिए किया गया। बताया कि आगामी रोजगार मेला भांवरकोल ब्लॉक में 4 मार्च को लगाया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 2024 में होगा लोकतंत्र का आखिरी चुनाव, लोकतंत्र की रक्षा के लिए भाजपा को सत्ता से बाहर करना जरूरी - अफजाल अंसारी
सीएम द्वारा वर्चुअल उद्घाटन के बाद राज्यसभा सांसद ने किया जिले के 12 अन्नपूर्णा भवन का सांकेतिक लोकार्पण >>