कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों की गणित व विज्ञान में बढ़ेगी रूचि, सभी स्कूल के बच्चों की परीक्षा का जायजा लेने पहुंचे बीएसए





सैदपुर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत सैदपुर के सभी उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका निरीक्षण करने के लिए जिले के बीएसए भी पहुंचे। बच्चों की विज्ञान व गणित विषय में रुचि बढ़ाने के लिए इस प्रतियोगिता को आयोजित किया गया। राज्य परियोजना निदेशालय समग्र शिक्षा के निर्देश पर प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 6 से 1, 7 से 2 व कक्षा 8 से 3 ऐसे बच्चों को चयनित किया जाएगा, जिन्होंने अपनी कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो। उन चयनित 6 बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसी क्रम में महमूदपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय व खानपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर ये क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जहां सैदपुर के कुल 65 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कुल 390 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान गणित एवं विज्ञान विषय पर आधारित वस्तुनिष्ठ एवं व्यक्तिनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। प्रश्नों की प्रवृत्ति इस प्रकार की थी, जिससे बच्चों वैज्ञानिक अभिरुचि एवं सामान्य जीवन में गणित विषयों की समझ का विकास हो सके। इस दौरान परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने किया और परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से कराने का निर्देश दिया। कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज के तहत बच्चों के लिए एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम जिले के सभी विकास खंडों पर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश कुमार, एआरपी अरूण पाण्डेय आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए 46 मामले, सिर्फ 3 निस्तारित
2024 में होगा लोकतंत्र का आखिरी चुनाव, लोकतंत्र की रक्षा के लिए भाजपा को सत्ता से बाहर करना जरूरी - अफजाल अंसारी >>