जखनियां तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए 46 मामले, सिर्फ 3 निस्तारित





जखनियां। स्थानीय तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां उपजिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कुल 46 शिकायतें आईं, जिसमें से मौके पर महज 3 का निस्तारण किया गया। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग की रहीं। उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई शिकायतों का निस्तारण करने में लापरवाही किसी भी हाल में न बरतें। इस मौके पर तहसीलदार ध्रुवेश सिंह, खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता, विद्युत विभाग के एसडीओ मिठाई लाल, कोतवाल तारावती आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले के मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का सैदपुर तहसील में हुआ आयोजन, नहीं आये डीएम व एसपी
कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों की गणित व विज्ञान में बढ़ेगी रूचि, सभी स्कूल के बच्चों की परीक्षा का जायजा लेने पहुंचे बीएसए >>