दुकान में आग लगाकर नंदलाल के पूरे परिवार को जिंदा जलाना चाहता था जयहिंद कश्यप, पुलिस ने किया गिरफ्तार





जंगीपुर। नगर स्थित महाजन टोली में बीते 5 जनवरी को पूरे परिवार की हत्या करने की नियत से दुकान में आग लगाने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने चैन की सांस ली है। महाजन टोली मुहल्ला निवासी नंदलाल कश्यप घर में ही दुकान करके परिवार का भरण पोषण करता है। वो 5 जनवरी की रात रोज की तरह दुकान बंद कर सोने चला गया। इस बीच रात में दुकान में आग लग गई। संयोग अच्छा था कि आग की आंच से परिजनों की नींद खुल गई और वो शोर मचाते हुए बाहर भागे। घटना में लाखों रूपए का पूरा सामान जलकर राख हो गया था और परिजन आसमान के नीचे आ गए थे। इस घटना के बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि एक व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगाई और बाइक से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने दुर्घटना की बजाय जानबूझकर आग लगाने का मामला दर्ज करते हुए तफ्तीश की और पाया कि आग लगाने वाला शादियाबाद के सौरी निवासी जयहिंद कश्यप पुत्र भृगु कश्यप था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने पूरे परिवार को जान से मारने के लिए आग लगाई थी। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले के सभी विधानसभाओं में भाजपा ने सपा सहित सभी दलों को दिया तगड़ा झटका, सानंद सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता
जखनियां के होम्योपैथिक व आयुर्वेद चिकित्सालय के भवन हुए पूरी तरह से जर्जर, लोगों के लिए साबित हो रहा सफेद हाथी >>