मोदी सरकार 2.0 के अंतिम बजट पर शुरू हुई प्रतिक्रियाएं, सीएस ने बताई बजट की बारीकियां
गाजीपुर। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा चुनाव के पूर्व पेश किए गए अंतरिम बजट पर तमाम राजनैतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तुत यह बजट भारत के सतत विकास संकल्पना को पूरा करने वाला तथा विकसित भारत के लक्ष्य को गति देने वाला है। जिसमें महिलाओं तथा समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को समृद्धि प्रदान करेगा। कहा कि यह सर्वहितकारी, सर्व समावेशी, विकासोन्मुखी तथा रोजगार परक बजट है।
सीएस गौरव गुप्ता ने बताया कि वित्त मंत्री ने स्टार्टअप और पेंशन फंड में निवेश करने वालों को मिलने वाले कर लाभ की समय सीमा 31 मार्च 2024 से बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दी है। ऐसे में स्टार्टअप को इस बजट से एक साल का अतिरिक्त कर लाभ मिलेगा। आयकर रिटर्न दाखिल करने के पहले इसमें औसतन 93 दिन का समय लगता था। लेकिन अब यह कम होकर 10 दिन रह गया है। वित्त मंत्री के अनुसार, वर्ष 1962 से जितने पुराने करों से जुड़े विवादित मामले चले आ रहे हैं, उनमें वर्ष 2009-10 तक लंबित रहे प्रत्यक्ष कर मांगों से जुड़े 25 हजार रुपये तक के मामलों को वापस लिया जाएगा। इसी तरह 2010-11 से 2014-15 के बीच लंबित रहे प्रत्यक्ष कर मांगों से जुड़े 10 हजार रुपये तक के मामलों को वापस लेने का फैसला किया गया है। कहा कि आजमन के लिए ये बड़ा और राहत भरा निर्णय है।
लोस संयोजक कृष्णबिहारी राय ने कहा कि बजट में महिलाओं को लखपति बनाने की योजना निश्चित रूप से महिलाओं के जीवन को दिशा तथा उनके सम्मान में समृद्धि देने वाली है। बजट में सरकार के संकल्पों को पूरा करने की व्यवस्था है।
जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा कि बजट में देश के आर्थिक समृद्धि के साथ ढांचागत निर्माण और संरक्षण में नये क्षेत्रों को जोड़ने का प्रयास है। गरीबों और किसानों के साथ ही महिलाओं के आर्थिक मजबूती मे सहायक होगा।
पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो बजट पेश हुआ है, यह बजट महिलाओं, किसानों, गरीब वर्ग एवं युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और इससे देश को एक नई दिशा मिलेगी। भारत 2047 तक निश्चित रूप से विश्व में आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत बनेगा। इस कार्य में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा।
जिपं अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्पों को पूरा करने की पूरी व्यवस्था के साथ समाज के गरीब कमजोर तथा महिलाओं के आर्थिक आधार को मजबूत करने का प्रयास है तथा भारत में पर्यटन की सम्भावना को बढ़ावा देने वाला है। पूरी तरह से समृद्ध भारत के निर्माण में सहायक होगा।