नवाचारी शिक्षण मूल्यांकन पर डायट में हुआ आयोजन, नई शिक्षा नीति को बताया देश की विकास में मील का पत्थर





सैदपुर। नगर स्थित डायट में एकदिवसीय जिलास्तरीय सेमिनार का आयोजनकिया गया। बतौर मुख्य वक्ता संपूर्णानंद विश्वविद्यालय की प्रोफेसर विशाखा शुक्ला व डीसीएसएस के पीजी कॉलेज के सहायक प्रवक्ता डॉ विशाल जायसवाल पहुंचे और उन्होंने विचार रखें। कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का बच्चों के 360 डिग्री मूल्यांकन, शैक्षणिक प्रगति का सतत् आंकलन व उनके करियर के प्रति शिक्षकों को जागरुक करने की दिशा में विशेष योगदान है। उपशिक्षा निदेशक उदयभान ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति आगामी वर्षों में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। ये देश की शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। प्रो. विशाखा एवं डॉ विशाल जायसवाल ने इस नए उपक्रम को बेहद महत्वपूर्ण बताया। कहा कि नवाचारी मूल्यांकन से शिक्षकों को विद्यार्थियों के प्रदर्शन को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिलेगा। यह शिक्षा प्रक्रिया में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस मौके पर उपप्राचार्य प्रभुराम चौहान, डॉ सर्वेश राय, नवल गुप्ता, हरिओम यादव, राजीव पाठक, बृजेश कुमार, आलोक कुमार, आलोक तिवारी, निधि, डॉ शाजिया, डॉ मंजर कमाल, सुमन तिवारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले भर में मनाया गया कुष्ठ दिवस, जिला कुष्ठ अधिकारी को राजधानी में किया गया सम्मानित
सैदपुर में हुआ एथलेटिक्स मीट, विजेता खिलाड़ियों को गुजरात की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिलेगा खेलने का मौका >>