नंदगंज में ट्रैक्टर पर धान लादकर जा रहे चालक की हाईटेंशन तार के करंट की चपेट में आकर हुई मौत, परिजनों में कोहराम
नंदगंज। थानाक्षेत्र के सौरम स्थित बघउत बाबा मंदिर के पास हाईटेंशन तार के करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सहेड़ी गांव निवासी मोती बिंद 34 सबुआ गांव में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। बुधवार को वो ट्रैक्टर ट्रॉली पर धान लादकर धरवां के राइस मिल में ले जा रहा था। इसी बीच बघउत बाबा मंदिर के पास ट्रॉली से धान की बोरियां सरकने लगीं। यह देखकर वह ट्रैक्टर की ट्रॉली पर चढ़कर धान का बोरा सही करने लगा, तभी हाई वोल्टेज तार की जद में आकर झुलस गया। उसे महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक 6 पुत्रियां व पत्नी शुभावती को छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज