सैदपुर डायट में संपन्न हुआ प्रधानाचार्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम, उपशिक्षा निदेशक ने की शिक्षा स्तर में बदलाव की अपील





सैदपुर। नगर स्थित डायट में जिले के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों के लिए बीते 5 दिनों से चल रहा नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। राष्ट्रीय विद्यालय नेतृत्व केंद्र, राष्ट्रीय शैक्षिक योजना व प्रशासन विश्वविद्यालय नई दिल्ली के सहयोग से समग्र शिक्षा माध्यमिक उत्तर प्रदेश द्वारा डायट में इसका आयोजन हुआ था। उप शिक्षा निदेशक उदयभान ने कहा कि एक प्रधानाचार्य के सामने कई तरह की व्यावहारिक समस्याएं आती हैं। संस्था को हर परिस्थिति में अच्छे ढंग से चला लें, ये चुनौती उनके सामने होती है। बताया कि सीखने व सिखाने की प्रक्रिया और मनोविज्ञान वर्तमान समय में बदल गया है। हमें सीखने की प्रवृत्ति विकसित करने की आवश्यकता है। जिम्मेवारियों का बंटवारा करने से कार्य में सुधार होगा। शिक्षा की तकनीक में बदलाव आया है और उसे हमें सीखने की आवश्यकता है। प्रधानाचार्या रागिनी श्रीवास्तव ने कहा कि शैक्षिक नेतृत्वकर्ता के सामने कई तरह की चुनौतियां होती हैं। हमें अपने भौतिक एवं मानवीय संसाधनों को पहचान कर उनका उपयुक्त तरीके से नियोजन करना आवश्यक होता है। वित्तीय एवं तकनीकी जानकारी का होना भी अत्यंत आवश्यक है। वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक ने कहा कि हमें अनुभवों से सीखने की जरूरत है। संसाधनों का बेहतर उपयोग कैसे करें इस दिशा में सोचने की जरूरत है। हमें अपनी कक्षा में ज्ञान के सृजन पर बल देने की जरुरत है। बेहतर नियोजन से कार्य की उपलब्धि गुणवत्ता परक होगी। हम सभी को अपने अंदर नेतृत्वकर्ता के गुण विकसित करने होंगे। आज की आवश्यकता है कि हम अपने सूचना प्रबंधन पर भी विशेष बल दें। संचालन करते हुए हरिओम प्रताप यादव ने नेतृत्व के विभिन्न क्षेत्रों, नेतृत्व की शैलियों, नेतृत्व के गुणों की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। शिविर में राजकीय इंटर कालेज गाजीपुर के प्रधानाचार्य दिनेश यादव और पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज सिधौली के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव संदर्भदाता के रूप में रहे। वहीं प्रवक्ता राकेश यादव व आलोक कुमार ने समन्वय किया। अंत में सभी से फीडबैक लेकर प्रमाणपत्र व डायट द्वारा प्रकाशित पत्रिका सिद्धि का वितरण किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज में ट्रैक्टर पर धान लादकर जा रहे चालक की हाईटेंशन तार के करंट की चपेट में आकर हुई मौत, परिजनों में कोहराम
आर्म्स एक्ट सहित कई मुकदमों में फरार चल रहा बदमाश गिरफ्तार >>