औड़िहार आरपीएफ व जीआरपी ने अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश को जंक्शन से किया गिरफ्तार





औड़िहार। औड़िहार जंक्शन की आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने स्टेशनों व ट्रेनों में चोरियां करने वाले शातिर अंतर्जनपदीय चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके पास से चोरी के मोबाइल बरामद हुए। आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमार व जीआरपी चौकी प्रभारी विश्वदीपक द्वारा प्लेटफॉर्म 5 पर चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर उन्होंने संदिग्ध को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि वो ट्रेनों में चोरियां करता हे। उसने अपना नाम जनार्दन राजभर निवासी मछली मंडी सहादतपुरा मऊ बताया। उसके ऊपर मऊ के जीआरपी व आरपीएफ थाना सहित सिविल कोतवाली व गाजीपुर के जीआरपी थाने में कुल मिलाकर 6 मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से मिले दोनों मोबाइल भी चोरी के थे। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में आरपीएफ कां. हरि किशोर सिंह व सत्यप्रकाश राम रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जाहीं व राजापुर में लोक संवाद कार्यक्रम में पहुंचे अभिनव सिन्हा, ‘सरकार आपके द्वार’ नारे की बताई हकीकत
अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाणपत्र बनवाने की मांग के साथ सैदपुर तहसील में तहसीलदार की गाड़ी का हुआ घेराव, जमकर की नारेबाजी >>