सौभाग्यशाली होता है वो घर, जहां होते हैं वृद्धजन, अपने हाथों से न जाने दें ये अनमोल खजाना - कमलेश
गाजीपुर। क्षेत्र के लंगड़पुर स्थित वृद्धाश्रम में नोनहरा के लालापुर अदाई निवासी इं. कमलेश शर्मा व उनकी पत्नी सुनीता शर्मा ने वृद्धजनों में फल आदि का वितरण करने के साथ ही उनका कुशल क्षेम जाना। उनके साथ भाजपा नेत्री सरोज कुशवाहा भी रहीं। बीते एक साल में अपने माता व पिता दोनों को खोने वाले कमलेश पत्नी के साथ वृद्धाश्रम पहुंचे और वहां मौजूद वृद्धजनों के साथ घंटों बैठकर उनका हाल पूछा और वो किस तरह से यहां आए, ये भी जाना। कहा कि किसी भी घर का ये सौभाग्य होता है कि वहां पर कोई बुजुर्ग या वृद्ध व्यक्ति मौजूद हो। क्योंकि वृद्ध व्यक्ति भले ही शरीर से अशक्त हो जाए, लेकिन उसके पास मौजूद अनुभव व ज्ञान अनमोल होता है। पूरे घर का सबसे बड़ा शुभचिंतक वो वृद्ध ही होता है, लेकिन आज के पीढ़ी के कुछ लोग पाश्चात्य सभ्यता को अपनाकर बुजुर्गों को अपने साथ नहीं रखना चाहते। कहा कि ऐसा करके वो एक बहुमूल्य खजाने को अपने हाथ से ही फेंकने का काम करते हैं। सभी से अपील किया कि बुजुर्गों का वैसे ही सम्मान व ख्याल रखें, जिस तरह अपने बच्चे का करते हैं। इस मौके पर प्रबंधक ज्योत्सना सिंह, शशिकान्त शर्मा, मधु यादव, प्रीति गुप्ता, प्रियंका विश्वकर्मा, संजय शर्मा आदि रहे।