किशोर पर जानलेवा हमला करके लंबे समय से फरार मनबढ़ों के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई, डुगडुगी पिटवाकर पुलिस ने चिपकाई नोटिस





भीमापार। स्थानीय पुलिस ने एक घटना के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों के घर पर पहुंचकर धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए गांव में डुगडुगी पिटवाते हुए घर पर नोटिस चस्पा की। कहा कि इसके बावजूद वो हाजिर नहीं हुए तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। करीब 2 माह पूर्व क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी संजय सिंह के पुत्र आयुष सिंह को मनबढ़ों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था और फरार हो गए थे। इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। जिसके बाद से ही पुलिस विक्रमपुर गाँव निवासी आदित्य सिंह उर्फ शुभम पुत्र संजय सिंह, आर्यन सिंह उर्फ गोविन्द पुत्र मनोज सिंह, साहिल, सन्तोष पुत्र महातिम व गौरव सिंह उर्फ राजा पुत्र दीपक सिंह फरार चल रहे थे। इस मामले में कई बार नोटिस के बावजूद हाजिर न होने पर न्यायालय के आदेश पर भीमापार चौकी इंचार्ज अशोक ओझा टीम संग गांव में पहुंचे और गांव में डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराते हुए आरोपियों के घर पर नोटिस चिपकाई। कहा कि इसके बाद भी वो हारिज नहीं हुए तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बीएचयू में 21 से 26 नवंबर तक महानाट्य जाणता राजा के मंचन पर चर्चा के लिए सैदपुर में हुई बैठक
फ्रंटलाइन रेलकर्मियों के खिलाफ आए मामलों की बारीकी से जांच करने का निर्देश, डीआरएम कार्यालय में सतकर्ता सेमिनार का हुआ आयोजन >>