फ्रंटलाइन रेलकर्मियों के खिलाफ आए मामलों की बारीकी से जांच करने का निर्देश, डीआरएम कार्यालय में सतकर्ता सेमिनार का हुआ आयोजन





वाराणसी। वाराणसी मंडल में आगामी 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता एवं सतर्कता ड्राइवों की रुप रेखा तैयार करने के लिए मुख्यालय से आये हुए सतर्कता संगठन के पदाधिकारियों संग डीआरएम कार्यालय में सतर्कता सेमिनार का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह का मुख्य विषय ‘भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें’ रखा है। उन्होंने रेल सेवक अनुशासन एवं अपील नियमों का पालन करने के साथ ही इसकी प्रक्रिया में सावधानी बरतने एवं कर्मचारियों को समझ में आने वाली भाषा का प्रयोग करने आदि के बारे में आवश्यक जानकारी दी। इसके तरीकों व विभिन्न महत्वपूर्ण आयामों को समझाते हुए कहा कि आमतौर पर फ्रन्टलाइन पर काम करने वाले कर्मी बाहरी लोगों के सीधे सम्पर्क में आते हैं, ऐसे में उनसे किसी सुविधा की मांग करने व उसके पूरे न होने पर कई बार उन्हें झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास होना भी पाया गया है। कहा कि ऐसे में उन सभी कर्मी, विशेष रूप से टिकट जाँच कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने से पूर्व उनकी बारीकी से जाँच अवश्य करें। उन्होंने रेलवे के प्रति समर्पित कर्मचारियों की कर्तव्यपरायणता को ध्यान में रखते हुए बाहरी व्यक्तियों, एजेंसियों द्वारा झूठे आरोपों से बचाने की अपील की। कहा कि ईमानदार अधिकारी व कर्मचारी निर्भीक होकर राष्ट्र हित में बेहतर निर्णय ले सकते हैं, जिससे राष्ट्र का विकास हो सके। कहा कि रेलवे में डिजिटल पारदर्शिता, ई-आफिस एवं ई-टेण्डरिंग के प्रयोग से ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा को बढ़ावा मिल रहा है, और हमें इसे बनाए रखना है। इस मौके पर उप मुख्य सतर्कता अधिकारी यातायात शिवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी लेखा जयप्रकाश, सहायक सतर्कता अधिकारी यातायात मुकेश सिंह, अपर मंडल प्रबंधक इन्फ्रा रोशन लाल य़ादव, अपर मंडल प्रबंधक ऑपरेशन राजेश सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण आरएन सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किशोर पर जानलेवा हमला करके लंबे समय से फरार मनबढ़ों के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई, डुगडुगी पिटवाकर पुलिस ने चिपकाई नोटिस
तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, भाई संग मायके से ससुराल जा रही विवाहिता की मौत, भाई घायल >>