3 साप्ताहिक अंतर्विद्यालयीय प्रतियोगी परीक्षा में 30 स्कूलों के 130 बच्चों ने लिया हिस्सा, 5 नवंबर को आएगा परिणाम





मुहम्मदाबाद। क्षेत्र के परसा स्थित एनवी पब्लिक स्कूल में स्व सुदामा राय स्मारक अंतर्विद्यालयीय प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 30 स्कूलों के कक्षा 5 से 8 तक के 130 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में गणित व विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। संयोजक श्यामलाकान्त राय ने बताया कि अगले तीन रविवार तक लगातार परीक्षा होगी। जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान के बच्चे भाग लेंगे। इसका परिणाम आगामी 5 नवंबर को जारी किया जाएगा और 11 नवंबर को समारोह का आयोजन कर सफल बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सरिता राय, अरविंद खरवार, श्रीनाथ राय, संजय सिंह यादव, रणधीर सिंह, हरिकेश सिंह, आराधना खरवार, मुस्कान, रामानंद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कृष्ण सुदामा ग्रुप के चेयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष ने जीएनएम प्रशिक्षुओं में बांटा टैबलेट व स्मार्टफोन, चहके प्रशिक्षु
गर्भवतियों की सुरक्षा के लिए तीसरे चरण का अभियान शुरू, गर्भवतियों का 2 बार व बच्चों का 5 साल में 7 बार टीकाकरण कराने का निर्देश >>