कृष्ण सुदामा ग्रुप के चेयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष ने जीएनएम प्रशिक्षुओं में बांटा टैबलेट व स्मार्टफोन, चहके प्रशिक्षु





वाराणसी। आज का दौर डिजिटल हो चुका है। यदि पठन-पाठन में डिजिटल सिस्टम का साथ मिल जाए तो युवाओं के कैरियर को भी नये पंख लग सकते हैं। इसी के चलते प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश स्तर पर छात्र-छात्राओं में टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण कराया जा रहा है। सरकार की इस मंशा के शत प्रतिशत पालन में भाजपा नेता डॉ. विजय यादव जुटे हुए हैं। वाराणसी के कैथी स्थित कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स के तहत संचालित होने वाले डॉ विजय कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ विजय यादव ने जीएनएम के प्रशिक्षुओं में स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण किया। स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित करके युवाओं के स्मार्ट भविष्य को लेकर पहल की। इसे पाकर प्रशिक्षुओं के चेहरे खिल उठे। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय यादव ने कहा कि स्मार्टफोन व टैबलेट के कारण छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तक में सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर अनुज यादव, बीडी यादव, सन्तोष पान्डेय, रोली, शिल्पा, प्रिया आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गरीबी के चलते बीटीसी न कर पाने के कारण नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाली युवती की लाश उतराई, परिजनों में मचा हाहाकार
3 साप्ताहिक अंतर्विद्यालयीय प्रतियोगी परीक्षा में 30 स्कूलों के 130 बच्चों ने लिया हिस्सा, 5 नवंबर को आएगा परिणाम >>