गरीबी के चलते बीटीसी न कर पाने के कारण नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाली युवती की लाश उतराई, परिजनों में मचा हाहाकार





सैदपुर। नगर के गंगा नदी पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती की लाश 36 घण्टे बाद सैदपुर के गायघाट पर उतराई मिली। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सैदपुर नगर के वार्ड 12 निवासिनी राधिका सैनी 25 पुत्री गौरीशंकर एमए कर चुकी थी और अब वो घर की आर्थिक स्थिति सम्भालने के लिए नौकरीपरक बीटीसी करना चाहती थी। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने के कारण वो बीटीसी की 41 हजार रुपये की फीस नहीं जुटा पा रही थी। जिसके कारण वो तनाव में थी। उसने 5 हजार रुपया देकर काउंसिलिंग भी कराया था। लेकिन अब और रुपये का इंतजाम न हो पाने के कारण प्रवेश न हो पाने की आशंका में परेशान हो चुकी थी और अंदर से टूट चुकी थी। इस बीच एडमिशन के डेट जल्द ही खत्म होने की बात का पता चला, जिससे उसका धैर्य जवाब दे गया और उसने आत्मघाती कदम उठाने की ठान ली। इसके बाद वो सैदपुर नगर के गंगा पुल पर तड़के ही पहुँची और एक कागज पर नाम पता लिखकर कूद गई। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। आज शाम करीब 5 बजे उसकी लाश गायघाट के पास उतराई मिली तो हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लिया और थाने आयी। मृतका 2 भाइयों व 3 बहनों में सबसे बड़ी थी, इसलिए उसके पास घर की जिम्मेदारी उठाने की विवशता खड़ी हो गयी थी। बहरहाल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार खुद को कोस रही है कि अगर उसे पढ़ने की इतनी ही तीव्र इच्छा थी और पता होता कि वो ऐसा कुछ कर लेगी तो मैं गहने बेचकर उसे पढ़ाती। लेकिन इसके पूर्व ही उसने ऐसा कदम उठा लिया। इधर घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पॉकेटमारों ने सब्जी मंडी की भीड़ में विक्रेता समेत कईयों के उड़ाए रूपए, एक संदिग्ध को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
कृष्ण सुदामा ग्रुप के चेयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष ने जीएनएम प्रशिक्षुओं में बांटा टैबलेट व स्मार्टफोन, चहके प्रशिक्षु >>