गांव की जमीन का सरकारी रेट साढ़े 11 लाख बिस्वा व नगर की जमीन का दो लाख, ग्रामीणों ने रोक दिया सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट





सैदपुर। वैसे तो गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग मोदी सरकार की उन महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक था जिसके दम पर लोकसभा चुनाव में भाजपा का ग्राफ बढ़ने वाला था। लेकिन सरकार के मातहतों की लापरवाही के चलते सरकार का ये प्रोजेक्ट चुनाव के पूर्व पूरा तो हो नहीं पाएगा ऊपर से काश्तकारों को नाराज कर अधिकारी जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं। रेल राज्य मंत्री भी इस सड़क को दिसंबर 2018 या 2019 के जनवरी माह में शुरू करने की बात पूर्व में मंच से कह चुके हैं। लेकिन इस मार्ग के लिए अधिग्रहित की गई जमीनों का कई स्थानों पर पर्याप्त मुआवजा न मिलने को लेकर आए दिन काश्तकार काम बंद करा देते हैं। गुरूवार को भी क्षेत्र के तरवनियां के पास ऐसा ही कुछ हुआ जब कई गांवों के काश्तकारों ने एक साथ जुटकर काम को बंद करा दिया और प्रदर्शन किया। सैदपुर के तरवनियां के पास स्थित ग्रामीणों ने अधिकारियों पर अनियमित ढंग से मुआवजा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि तरवनियां से कुछ ही दूर स्थित शेखपुर एक गांव होने के बावजूद वहां पर किसानों को उनकी जमीनों का मुआवजा 11.5 लाख प्रति बिस्वा की दर से दिया गया। जबकि हमारी जमीने सैदपुर नगर पंचायत की जमीने हैं और उपजाऊ भी हैं, इसके बावजूद इसका मुआवजा डेढ़ से दो लाख रूपए प्रति बिस्वा दिया गया है। इसके अलावा कुछ जमीनों का बिना मुआवजा दिए उन्हें अधिग्रहित कर लिया गया है। गुरूवार को तरवनियां के पास बन रहे बाईपास पर काम कर रहे पीएनसी के वाहनों को महिलाओं व पुरूषों ने हाथों में डंडा लेकर रोक दिया। इसके बाद वहीं पर धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि जब तक खुद जिलाधिकारी आकर हमें ये नहीं समझाएंगे कि महज कुछ ही किमी की दूरी पर जमीनों के मुआवजे में इस तरह की अनियमितता क्यों बरती जा रही है, तब तक हम अपनी जमीनों पर काम नहीं होने देंगे। कहा कि हमने अपनी जमीनों के लिए पर्याप्त फाइलें जमा करा दी थीं फिर भी कुछ नहीं हुआ। इस मौके पर हुबराजी देवी, चंदा देवी, नन्हकी देवी, जीरा देवी, शिवचरण, होरीलाल, लालचंद, दिनेश, सतिराम, मिश्रीराम, श्रवण कुमार, उपेंद्र कुमार, बेचन राम आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< संत रविदास की 642वीं जयंती पर निकाली गई भव्य झांकियां
रासेयो शिविर के समापन में स्वयंसेवकों ने दिखाया हुनर >>