संत रविदास की 642वीं जयंती पर निकाली गई भव्य झांकियां





मरदह।। संत शिरोमणि रविदास की 642वीं जयंती मंगलवार को स्थानीय रविदास मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान मंदिर परिसर से संत रविदास, माता कर्मा, भारत माता, श्रवण कुमार सहित कई महापुरूषों की झांकियां पूरे क्षेत्र में निकाली गईं। प्रभात फेरी बस स्टैंड से बाजार होते हुए नोनरा गांव से पुनः मंदिर परिसर में जाकर समाप्त हो गई। झांकी के पश्चात कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। झांकी में कोदई, पड़िता, छोटका मरदह, कन्सहरी, नरवर, महेगवाँ, गोविन्दपुर, दिवानपट्टी आदि गांवों के लोगों ने झांकियां शामिल की थीं। इस मौके पर राधेश्याम, मनोज, लल्लन, सुरेन्द्र, हरेन्द्र, राजकुमार, दुखन्ती, राजदेव, पवन, रामवचन, रामलाल, रामजी गुप्ता, मुरली प्रजापति, जयराम, ओमप्रकाश, महेन्द्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. नितेश सिंह कुशवाहा आदि मौजूद थे। इसी क्रम में क्षेत्र के डण्डापुर गांव में संत रविदास जयंती पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह ने फीता काटकर झांकी का शुभारंभ किया। कहा कि पिछड़े तबके के होने के बावजूद समाज को जोड़ने का काम किया। वर्तमान परिवेश में लोगों को संत रविदास के पदचिह्नों पर चलकर पुनः देश व समाज को नई दिशा देना चाहिए। इस मौके पर अंसेस के अध्यक्ष मुन्ना राम, बिट्टू सिंह, योगेन्द्र राम, ओमप्रकाश राम, हरगुन राम, मूरत राम, चन्द्रिका सिंह, ग्राम प्रधान चन्द्रभान यादव, ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार यादव, बलराम राम, संजय प्रजापति आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रेन से गिरकर मशीनकर्मी की दर्दनाक मौत
गांव की जमीन का सरकारी रेट साढ़े 11 लाख बिस्वा व नगर की जमीन का दो लाख, ग्रामीणों ने रोक दिया सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट >>