जिले की सभी तहसीलों पर हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, 328 में मौके पर 28 निस्तारित





गाजीपुर। जिले के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी तहसीलों में कुल 328 शिकायतपत्र मिले, जिसमें से 28 मामलों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। इसी क्रम में सदर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। जहां कुल 60 प्रार्थनापत्रों में से मौके पर सिर्फ 3 का ही निस्तारण किया गया। कासिमाबाद में एडीएम भू/रा की अध्यक्षता में कुल 51 प्रार्थनापत्र आए। जिसमें से मौके पर 5 का निस्तारण हुआ। जमानियां 27 में 6 का, सैदपुर में एडीएम वित्त व राजस्व की अध्यक्षता में 34 में से 4, मुहम्मदाबाद में 40 में से 2 का, सेवराई में 32 में से 4 का, जखनियां में भी एडीएम वित्त व राजस्व की अध्यक्षता में 84 में से 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लम्बे समय से फरार चल रहा बदमाश अवैध तमंचे संग चकमरियम गांव से गिरफ्तार
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने किया जेल का निरीक्षण, बंदियों से बात कर बताए उनके अधिकार >>