20 अगस्त को मुगलसराय व अगस्त में सैदपुर में होगा पत्रकारिता का सम्मेलन, तय हुआ कार्यक्रम





सैदपुर। नगर के जायसवाल इंटरप्राइजेज फिलिंग स्टेशन स्थित तहसील कार्यालय पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील इकाई की बैठक हुई। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्नीलाल पांडेय ने पत्रकारिता के वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डाला। इसके अलावा आगामी 20 अगस्त को मुगलसराय में व अगस्त में ही सैदपुर तहसील इकाई के होने वाले सम्मेलन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। तहसील अध्यक्ष प्रह्लाद दास जायसवाल ने कहा कि सैदपुर क्षेत्र में संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाएंगे। कहा कि संगठन को समाज तक पहुंचाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान महामंत्री श्रीवर पांडेय ने कहा कि संगठन सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए मुद्दों पर जल्द ही कार्य करेगा। इसके अलावा रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, पौधरोपण आदि कार्य करने को लेकर आपसी सहमति बनी। सभी ने एक स्वर में कहा कि सामाजिक मुद्दों पर कार्य करके हर वर्ग को खुद से जोड़ा जा सकता है। सदस्यता अभियान चलाने को लेकर भी चर्चा की गई। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कमलेश पांडेय, प्रवक्ता विजयप्रकाश श्रीवास्तव, तहसील उपाध्यक्ष अरुण पांडेय, सुहेल शमीम, तहसील महामंत्री आकाश बरनवाल, वरुण मिश्र, विवेक सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष प्रह्लाद दास जायसवाल ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की रकम व सामान के साथ एक शातिर गिरफ्तार
डाकघर कर्मी की सेवानिवृत्ति पर हुआ भव्य विदाई समारोह, सहकर्मियों ने दी भावभीनी विदाई >>