चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की रकम व सामान के साथ एक शातिर गिरफ्तार





गाजीपुर। नगर के गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ व जीआरपी जवानों की सक्रियता से ट्रेनों में चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। गिरोह के प्रमुख सदस्य के साथ ही टीम ने चोरी का सामान बरामद किया है। गाजीपुर सिटी आरपीएफ प्रभारी अमित कुमार राय और जीआरपी औड़िहार चौकी इंचार्ज विश्वदीपक की संयुक्त टीम ने गाजीपुर सिटी स्टेशन से मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध को धर दबोचा। उसने अपना नाम अनुज पांडे निवासी सीवान जनपद बिहार बताया। उसके पास से ट्रेनों में यात्रियों से चोरी किए गए 1800 रुपए नगद और एक मोबाइल फोन बरामद किया। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि उक्त बदमाश का 4 से 5 बदमाशों का एक गैंग है। इनकी उम्र करीब 18 से 20 वर्ष के बीच है। ये ट्रेनों में चोरी के इरादे लगातार घूमते रहते हैं और मौका पाकर किसी का भी मोबाइल और सामान चुरा लेते हैं। बताया कि बदमाश की निशानदेही पर गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्कूल में चोरियां करने वाला गिरोह का भंडाफोड़, चोरी किए गए सामान के साथ 6 शातिर चोर गिरफ्तार
20 अगस्त को मुगलसराय व अगस्त में सैदपुर में होगा पत्रकारिता का सम्मेलन, तय हुआ कार्यक्रम >>