मौतों के बाद प्रशासन सक्रिय, एसडीएम ने ईंट भट्ठे पर मारा छापा, अवैध शराब मिलने पर भट्ठा मालिक पर मुकदमा दर्ज





सैदपुर। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में जहरीली कच्ची शराब से हुई 100 से अधिक मौतों के बाद अब स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी ने सोमवार को आबकारी विभाग की टीम संग क्षेत्र के दर्जनों गांव में छापेमारी की और पहाड़पुर हलधर गांव स्थिति एक ईट भट्टे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। जिसकेे बाद ईंट भठ्ठा मालिक के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया। जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में सख्त रूख बख्तियार किया है। जिसके बाद सोमवार को उपजिलाधिकारी शिशिर कुमार ने आबकारी निरीक्षक मोहर सिंह संग क्षेत्र के नसीरपुर, पियरी, देवचंदपुर, पहाड़पुर, देवकली, पहाड़पुर हलधर आदि गांवों में स्थित ईंट भट्ठों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान भट्ठों से बरामद भारी मात्रा में लहन को उन्होंने मौके पर ही नष्ट कराकर मालिकों को चेतावनी दी। वहीं पहाड़पुर हलधर स्थित अरविंद यादव के भट्ठे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद हुई। जिसके बाद शराब को थाने लगाकर भट्ठा मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ये कार्रवाई की गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गौरी पहुंची सोशल ऑडिट टीम, ग्रामीणों ने की शिकायत
50 लीटर अवैध शराब संग एक गिरफ्तार, भट्ठा मालिक पर भी मुकदमा दर्ज, एसओ ने कहा कि जनता के लिए ये सुनहरा मौका >>