गौरी पहुंची सोशल ऑडिट टीम, ग्रामीणों ने की शिकायत





सैदपुर। ब्लाक क्षेत्र के गौरी गांव में सोमवार को मनरेगा की सोशल निदेशालय टीम के निर्देश पर सोशल ऑडिट टीम ब्लाक क्षेत्र के गौरी गांव में पहुंची और विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर ग्रामीणों से जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीण रणविजय चौबे ने बताया कि मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। लेकिन उसे हटाया नहीं जा रहा है। वहीं मनरेगा में काम के नाम पर कई महिलाओं ने कहा कि उनका न तो अब तक जॉब कार्ड बना है और न ही उन्हें एक भी दिन काम मिला है। इसके आवास के बाबत पूछने पर कुछ महिलाओं ने कहा कि उनका घर खपरैल का है और उन्हें अब तक आवास नहीं मिला है। ग्रामीणों द्वारा खुली बैठक न कराने की शिकायत पर खुली बैठक भी कराई गई। शौचालय निर्माण गति धीमी होने पर उसे तेज करने को कहा। वहीं गांव में चकरोड, नाली, पौधरोपण आदि कार्यों की स्थिति समुचित मिली। इस मौके पर टीम के निहाल सिंह यादव, पूर्णिमा सिंह, राजमति, ग्राम प्रधान रमाशंकर सिंह, सचिव जयशंकर प्रसाद सहित रोजगार सेवक आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक सप्ताह पूर्व शुरू हुई योजना में भी लेखपाल लेने लगे रिश्वत, रकम के साथ लेखपाल को किया सस्पेंड
मौतों के बाद प्रशासन सक्रिय, एसडीएम ने ईंट भट्ठे पर मारा छापा, अवैध शराब मिलने पर भट्ठा मालिक पर मुकदमा दर्ज >>