आचार संहिता खत्म होने पर पहली बार लगा तहसील दिवस, पहुंची डीएम ने लापरवाही पर लगाई फटकार
सैदपुर। निकाय चुनाव के लिए प्रदेश में लगाई गई आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद नगर स्थित तहसील परिसर के सभागार में पहली बार में ही मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियाद लेकर भारी संख्या में फरियादी पहुंचे। जहां कुल 185 में से 11 मामलों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। जिले का मुख्य आयोजन होने से भारी भीड़ जुटी थी। एसडीएम पुष्पेंद्र पटेल समेत तहसीलदार अभिषेक सिंह व सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सबसे ज्यादा प्रार्थनापत्र राजस्व विभाग व पुलिस विभाग से सम्बंधित रहे। कुछ मामलों के निस्तारण में लापरवाही मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित को फटकार लगाई। इसी क्रम में कासिमाबाद में आए कुल 60 में से 3, जमानियां में 53 में से 4, सदर में 54 में 4, मुहम्मदाबाद में 50 में 3, सेवराई में 60 में 5 व जखनियां में 128 में से मौके पर 4 प्रार्थनापत्रों का निस्तारण किया गया। पूरे जिले के सभी तहसीलों पर कुल मिलाकर 590 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें से कुल 34 का निस्तारण किया जा सका।