देवकली के कई गांवों में मनाई गई अंबेडकर जयंती, पूर्व सांसद ने गिनाए योगदान





देवकली। भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान भितरी, सईचना, बासूपुर, मुड़ियार, महुलियां, नसीरपुर, कुर्बानसराय, सम्मनपुर, सिरगिथा, गरथौली, पियरी, धरवां, बौरवां, जेवल, देवकली, धुवार्जुन, बासूचक, तरांव, देवचंदपुर, मौधियां, पहलवानपुर, रामपुर मांझा, पहाड़पुर, मुस्लिमपुर, कटघरा, महीचां, चितौरा आदि गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूर्व सासंद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब ने समाज के दबे कुचले, शोषित, उपेक्षित लोगों के विकास के लिए संविधान में पर्याप्त अधिकार दिए। उनकी सोच थी कि जब तक समाज के निचले स्तर के लोगों का विकास नहीं होगा, तब तक सामाजिक विषमता, रुढ़िवादिता, ऊंच-नीच की खाई दूर नहीं हो सकती। पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्षपूर्ण रहा, परन्तु हिम्मत नहीं हारी। कहा कि उनके जीवन आदर्श आज भी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। इस मौके पर रामनरेश कुशवाहा, सुधाकर कुशवाहा, राममूर्ति राम, मेवाराम, सफदर अली बाबर, मोहन कुशवाहा, अखलाक अंसारी, वाहिद, पूर्व विधायक शिवपूजन राम, नरेन्द्र कुमार मौर्य, तेरसू यादव, केपी गुप्ता, कृपाशंकर कुशवाहा, बसन्तलाल, पुनवासी राम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा ने बूथ स्तर पर जिले भर में मनाई बाबा साहब की 132वीं जयंती
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ आयोजन >>