अब निर्धारित शेड्यूल से मिल रही बिजली तो लो-वोल्टेज बनी बड़ी समस्या, छात्रों का हुआ बुरा हाल





नंदगंज। क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप बिजली तो मिल रही है किंतु लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं। एक विद्युत उपभोक्ता ने बताया कि उनकी बेकरी की दुकान है, लो-वोल्टेज के कारण सायं 5 बजे से रात 10 बजे तक फ्रीजर नहीं चल पा रहा है। वहीं नवोदय विद्यालय, सेंट्रल हिंदू स्कूल, नीट, यूजी आदि की तैयारी में लगे छात्रों को लो वोल्टेज के कारण समस्या हो रही है। मुख्य बाजार में सप्लाई नहीं चल पा रही है, जिससे घरों में लगे एसी, पंखे, कूलर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, सबमर्सिबल आदि शोपीस बने हुए हैं। जेई ने बताया कि श्रीगंज के पास केबल बाक्स जल गया है। जंफर उड़ने के कारण भी ऐसी समस्या आ जाती है। यथाशीघ्र लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीसीएस अधिकारी बनने के बाद पहली बार गांव आने पर विपिन का हुआ भव्य स्वागत
बिना पीडब्ल्यूडी की इजाजत निजी कंपनी ने खोद दी इंटरलॉकिंग पटरी, अब कंपनी के खिलाफ डीएम से शिकायत करेंगे अधिकारी >>