पीसीएस अधिकारी बनने के बाद पहली बार गांव आने पर विपिन का हुआ भव्य स्वागत
करंडा। क्षेत्र के बक्सां गांव निवासी विपिन यादव का चयन यूपीपीसीएस में बतौर पीसीएस अधिकारी हुआ है। जिसके बाद उनके गांव में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। एनएच 31 पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद उन्हें गाजे बाजे के साथ लोग लेकर गांव आए। विपिन ने अपनी इस सफलता से जिले एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सेना में सूबेदार श्रीबल यादव व सुनीता यादव के पुत्र विपिन शुरू से ही मेधावी रहे हैं। इनकी स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ से हुई। वहां उन्होंने सदैव प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीटेक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से करने के बाद बहुराष्ट्रीय कंपनियों से भी नौकरी का ऑफर आया। लेकिन शुरू से ही इनकी रूचि प्रशासनिक अधिकारी बनने की थी। इन्होंने प्रथम प्रयास में ही लोक सेवा आयोग में सफलता प्राप्त कर अपना सपना पूरा किया। गृह जनपद में प्रथम आगमन पर सदर विधायक जैकिशुन साहू, बक्सां प्रधान मोती सिंह, संदीप यादव सहित सैकड़ों की संख्या में नौजवानों ने भव्य स्वागत किया।