‘रासेयो शिविर से बच्चों में जागृत होती है राष्ट्रभावना’





बहरियाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर मंगलवार को सुभाष विद्या मंदिर महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्यामनारायण राम ने कहा कि राष्ट्र की युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु ये युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इन गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते रहेंगे। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता आपका मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। विद्यार्थी जीवन से ही समाजपयोगी कार्यों में रत रहने से उनमें समाज सेवा या राष्ट्र सेवा के गुणों का विकास होता है। इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय से रैली निकालकर किया गया। रैली द्वारा पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता, समाज सेवा आदि के प्रति जागरूक किया गया। इसके पश्चात रासेयो की इकाई प्रथम ने एक इण्टर कालेज परिसर की साफ-सफाई की। लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाव के उपायों से अवगत कराते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। विद्यालय परिसर में पहुंच कर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रबंधक आशीष सहाय, शिववचन पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी डा. देवेन्द्र पाण्डेय, विनोद कुमार श्रीवास्तव, रामप्रकाश, नेसार अहमद फैज, विनोद यादव, हैदर अब्बास, सदानंद, आद्या प्रसाद, गुलाब गुप्ता, हेशामुद्दीन, रश्मि सहाय, दीपमाला सहाय, राजेश सेठ आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा कार्यकर्ताओं ने शवयात्रा निकाल फूंका ममता बनर्जी व टीएमसी का पुतला, बताया संविधान की हत्यारन
यूपी कालेज के छात्रों ने प्रशासन से की ये महत्वपूर्ण मांग >>