भाजपा कार्यकर्ताओं ने शवयात्रा निकाल फूंका ममता बनर्जी व टीएमसी का पुतला, बताया संविधान की हत्यारन





खानपुर। पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पुलिस द्वारा सीबीआई अधिकारियों को गिरफ्तार कर शारदा चिटफंड घोटाले के आरोपियों को बचाने के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है और भाजपा ने अब ममता बनर्जी पर हमले करना शुरू कर दिया है। इस मामले में मंगलवार को खानपुर बाजार में भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी व तृणमूल कांग्रेस के पुतले की शवयात्रा निकालकर चौराहे पर पुतला दहन किया गया। भाजपाईयों ने ममता बनर्जी व टीएमसी के पुतले की शवयात्रा निकाली और कोऑपरेटिव बैंक चौराहे पर उसका दहन किया। पुतला दहन के पश्चात कमलेश सिंह पिंटू ने कहा कि मोदी सरकार पर संविधान से खिलवाड़ का आरोप लगाने वाली ममता बनर्जी ने देश के इतिहास में सीबीआई अधिकारियों को मारपीट कर उनकी गिरफ्तारी कराकर संविधान पर एक काला धब्बा लगा दिया है। किसी घोटाले की जांच के लिए गए सीबीआई अधिकारियों संग अब तक किसी भी सरकार ने ऐसी हिटलरशाही नहीं दिखाई थी। कहा कि ममता बनर्जी ने संविधान की हत्या की है और उन्होंने देश के साथ ही संविधान व सुप्रीम कोर्ट का अपमान किया है। इसके पश्चात कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को दो-दो बार उन्होंने बंगाल में न जाने देकर पूरे उत्तर प्रदेश की जनता का अपमान किया है। कहा कि ये उनका बीजेपी से लगने वाला डर है जो अब साफ तौर पर दिखने लगा है। कहा कि इसका खामियाजा उन्हें चुनावों में भुगतना होगा। इस मौके पर सतीश सिंह, मिथिलेश दीक्षित, मनीष सिंह, रामाशीष चौहान, शारदा राजभर, प्रदीप सिंह, नागेन्द्र राजभर, अशोक वनवासी आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वाह! ऋषू ने बढ़ाया गाजीपुर का मान, मोहन राठौर के बाद महुआ चैनल के इस शो का बना विजेता
‘रासेयो शिविर से बच्चों में जागृत होती है राष्ट्रभावना’ >>