भारत के पहले एस्ट्रोटर्फ वाले गांव में मेजबान करमपुर ने जगाई जीत की अलख, मेहमान को 1-0 से हराया





सैदपुर। क्षेत्र के करमपुर स्थित मेघबरन सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे 24वें अखिल भारतीय मेघबरन सिंह हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को मेजबान करमपुर व मेहमान सिग्नल्स जालंधर के बीच खेला गया। अंत तक चले रोमांचक मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम ने मैच को 1-0 से अपने पक्ष में कर लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, विशिष्ट अथिति विधायक सुभाष पासी व मशहूर व्यवसायी रतन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके पश्चात मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए करमपुर के कमलेश यादव ने 21वें मिनट में फील्ड गोल के जरिये एक गोल कर टीम को विजयी स्कोर पर पहुंचा दिया। इसके बाद तो टीम ने मैच खत्म होने तक कोई गलती ही नहीं कि जिसके चलते करमपुर ने जालंधर को 1-0 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। मैच के दौरान पहले हाफ में पेनाल्टी कार्नर के जरिये गोल करने का करमपुर को 2 व जालंधर को 1 मौका मिला था वहीं दूसरे हॉफ में भी जालन्धर के खिलाड़ियों ने चूक करके करमपुर को पेनाल्टी कार्नर के जरिये गोल करने के 2 मौके दिए लेकिन करमपुर के खिलाड़ी उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके। बावजूद इसके उन्होंने विजेता के खिताब पर कब्जा कर लिया। मैच के दौरान मौजूद हजारों की भीड़ खिलाड़ियों का हौसलाफजाई करती रही। 2015 में एस्ट्रोटर्फ लगने के बाद ये करमपुर की पहली जीत है। मैच के पश्चात मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि विधायक सुभाष पासी, व्यवसायी रतन सिंह, पूर्व मंत्री जयकिशन साहू ने विजेता टीम को व उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश राम, रमाशंकर सिंह होकाडू, सच्चेलाल यादव, पूर्व एमएलसी विजय यादव, सुदर्शन यादव, मशाला सिंह, रमाशंकर सिंह हिरन, पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र यादव, जिपं सदस्य सत्येंद्र यादव सत्या, अंतरराष्ट्रीय रेफरी पृथ्वीपाल सिंह आदि मौजूद थे। संचालन पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने किया। वहीं आभार आयोजक ठाकुर तेजबहादुर सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बजट के बाद प्रदेश सरकार ने दी उपभोक्ताओं को राहत
‘ठाकुर तेजबहादुर सिंह की बदौलत देश में फिर से पहचान पाने लगी है हॉकी, विश्वकप में पहुंचे हैं दो खिलाड़ी’ - वीरेंद्र यादव >>