बजट के बाद प्रदेश सरकार ने दी उपभोक्ताओं को राहत





गाजीपुर। भारी भरकम बिजली बिल पर उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरकार द्वारा 31 जनवरी तक चलाई जा रही सरचार्ज माफी योजना की अवधि खत्म हो गई। लेकिन उपभोक्ताओं की लंबी लाइनों को देखते हुए सरकार ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है और इस योजना की अवधि को 15 दिनों तक और बढ़ाते हुए इसे 15 फरवरी तक कर दिया गया है। इस योजना के तहत तय अवधि तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में शत प्रतिशत की छूट दिए जाने की योजना है। इसके लिए योजना के शुभारंभ के दिन से उपकेंद्रों पर भारी भीड़ लग रही थी। जिसके चलते सरकार ने तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो अंतरप्रांतीय चोरों के साथ जीआरपी ने बरामद किए 14 लाख रूपए की 72 मोबाइल, नक्सली कनेक्शन की हो रही जांच
भारत के पहले एस्ट्रोटर्फ वाले गांव में मेजबान करमपुर ने जगाई जीत की अलख, मेहमान को 1-0 से हराया >>