शादी के कार्ड में रखकर लाया 1 करोड़ की रंगदारी का लेटर, हनक दिखाने को गार्ड पर की फायरिंग





मेरठ। पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक के चचेरे भाई मीट व्यापारी हाजी शादाब से करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मामला गुरुवार रात का है। व्यापारी के गुदड़ी बाजार स्थित आवास पर आधी रात एक युवक पहुंचा और उसने एक करोड़ की रंगदारी की चिट्ठी उनके सिक्योरिटी गार्ड को देकर फायरिंग कर दी। फायरिंग में सिक्योरिटी गार्ड बाल-बाल बचा। आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया है। आरोपी चिट्ठी देकर फायरिंग करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। नगर कोतवाली इलाके के गुदड़ी बाजार निवासी हाजी शादाब की हापुड़ रोड पर मीट फैक्ट्री है। गुरुवार की रात एक बदमाश आया और उसने रिंग बजाई। सिक्योरिटी गार्ड गेट पर आया। बदमाश ने गार्ड को चिट्ठी थमाई और फायरिंग कर फरार हो गया। फायरिंग में सिक्योरिटी गार्ड बाल-बाल बचा। सिक्योरिटी गार्ड ने जानकारी शादाब को दी। उन्होंने चिट्ठी खोलकर देखी तो लिखा था, एक करोड़ रुपए दे दो, वरना अंजाम बुरा होगा। उन्होंने जानकारी कोतवाली इंस्पेक्टर यशवीर सिंह को दी। वह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी की। पुलिस ने चिट्टी को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शादाब ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग अधिकारियों से की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बोरे में सड़ रही थी महिला की लाश, दरिंदों ने पहले सिर कूंचा और फिर किया था आग के हवाले
टैक्स सीमा को बढ़ाने व किसानों को सालाना आय देने से 15 करोड़ लोगों को होगा प्रत्यक्ष लाभ - सीएम योगी >>