टैक्स सीमा को बढ़ाने व किसानों को सालाना आय देने से 15 करोड़ लोगों को होगा प्रत्यक्ष लाभ - सीएम योगी





गोरखपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। शुक्रवार को उन्होंने अंतरिम बजट में की गई घोषणाओं को देश की जनता के लिए बड़ी राहत बताया। योगी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के मध्यम वर्गीय लोगों का ख्याल रखा है। घोषणाओं से किसानों व व्यापारियों को लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार ने बजट में पांच लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स न लगाने का निर्णय लिया है। इससे मध्यम वर्ग के करीब तीन करोड़ लोगों को सीधा फायदा होगा। इसके साथ ही किसानों को 6 हजार रूपए देने से करीब 12 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। इसके पश्चात सीएम योगी ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी हमेशा चाहते हैं कि योजनाओं का लाभ गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं सहित समाज के हर तबके तक पहुंचे। उन्होंने अपनी इन बातों को साबित किया है। योजनाएं राजनीतिक संकीर्णताओं में न सिमटें इसका उन्होंने हमेशा प्रयास किया है। ये बातें सरकार के सभी पांचों बजट में नजर आती हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादी के कार्ड में रखकर लाया 1 करोड़ की रंगदारी का लेटर, हनक दिखाने को गार्ड पर की फायरिंग
दो अंतरप्रांतीय चोरों के साथ जीआरपी ने बरामद किए 14 लाख रूपए की 72 मोबाइल, नक्सली कनेक्शन की हो रही जांच >>