24 जनवरी को लंका मैदान में लगेगी युवा संसद, रेलराज्य मंत्री संग प्रदेश प्रभारी करेंगे युवाओं से सीधी वार्ता





गाजीपुर। नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर मंगलवार को भाजयुमो की बैठक हुई। इस दौरान अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि आगामी 24 जनवरी को लंका मैदान में क्षेत्रीय युवा संसद तथा 28 जनवरी को युवा मोर्चा के विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया है। काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने कहा कि पूरे प्रदेश में क्षेत्रीय स्तर पर युवा संवाद का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जिसमें काशी क्षेत्र के कई जिले स्थानीय लंका मैदान में 24 जनवरी को आयोजित होने वाले युवा संसद समारोह में भाग लेंगे। जिसमें देशहित, राष्ट्रहित में अपने विचारों से लोगों को अवगत कराएंगे। बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी सुनील ओझा और जिले के सांसद मनोज सिन्हा होंगे। मोर्चा प्रभारी व भाजपा जिला मंत्री विपिन सिंह ने कहा कि गाज़ीपुर में क्षेत्रीय युवा संसद के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है जो जिले के लिए सम्मान व गौरव की बात है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के द्वारा जिले को मिल रहे नाम, मान, सम्मान की प्रमुख कड़ी है और युवा संवाद के कार्यक्रम में जनपद के हर मंडल से युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। जिसके लिए विधानसभा प्रभारियों को पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने दावा किया कि युवा संवाद का कार्यक्रम गाजीपुर का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल का भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, विनोद अग्रवाल व आईटी संयोजक कार्तिक गुप्ता ने निरीक्षण भी किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता, सदर भाजपा मंडल अध्यक्ष रासबिहारी राय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, अविनाश सिंह, गुरु दयाल शर्मा, साक्षी श्रीवास्तव, चन्दन बिन्द, महामंत्री द्वय विश्व प्रकाश अकेला, मानवेंद्र सिंह, जिला मंत्री मनोज यादव, विनोद गुप्ता, गोविंद उपाध्याय, आशुतोष राय, दुर्गेश सिंह, पवनसुत गुप्ता, देवीप्रसाद आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोलू हत्याकांड : सीसीटीवी के सहारे पहचाने गए हत्यारे समेत एक नामजद को पुलिस ने स्टेशन से दबोचा
एसवीएम स्थापना दिवस : तीसरे दिन खो-खो, कबड्डी के साथ हुई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता >>