एसवीएम स्थापना दिवस : तीसरे दिन खो-खो, कबड्डी के साथ हुई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता





बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा स्थित सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज में चल रहे 71वें चार दिवसीय स्थापना दिवस के तीसरे दिन मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने खो खो, कबड्डी व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया। सुबह हुए सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 12 ब ने 9 अ को शिकस्त देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर में कक्षा 8 ने कक्षा 6 को पराजित किया। खो-खो प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग में कक्षा 10 ब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कक्षा 12 दूसरे स्थान पर रहा। जूनियर बालिका में कक्षा 6 ने प्रथम व कक्षा 8 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग कव्वाली में कक्षा 9 अ प्रथम तथा कक्षा 10 दूसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग कौव्वाली में कक्षा 10ब प्रथम तथा 12ब द्वितीय स्थान पर रहा। जूनियर बालिका क्रियात्मक गीत में कक्षा 8 प्रथम तथा कक्षा 7 द्वितीय स्थान पर रहा। सीनियर क्रियात्मक गीत में 9ब प्रथम तथा 12ब दूसरे स्थान पर रहा। खेल-कूद के निर्णायक रामपलट यादव, सदानंद तथा आद्या प्रसाद पटेल तथा खो-खो प्रतियोगिता के निर्णायक नेसार अहमद फैज तथा विनोद यादव रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक महेंद्र, संजय दूबे, खूबचन्द यादव तथा हैदरअब्बास रहे। इस अवसर पर प्रबंधक अजय सहाय, आशीष सहाय, प्रधानाचार्य डा. चन्द्रभान सिंह, शिववचन पाण्डेय, विनोद कुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मिश्र, अरविन्द मिश्र आदि मौजूद थे। संचालन नेसार अहमद फैज व रामप्रकाश ने संयुक्त रूप से किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 24 जनवरी को लंका मैदान में लगेगी युवा संसद, रेलराज्य मंत्री संग प्रदेश प्रभारी करेंगे युवाओं से सीधी वार्ता
स्काउट गाइड के शिविर में बच्चों ने सीखे आत्मनिर्भरता के गुर >>