संतों को पेंशन मिलने के विचार पर संत समाज में खुशी, योगी सरकार पर जताया भरोसा





खानपुर। क्षेत्र में गौरी स्थित पर्णकुटी पर सोमवार को महंत अरुणदास महाराज ने कहा कि योगी सरकार द्वारा पुजारियों और संतो को पेंशन देने का विचार निश्चित ही स्वागत योग्य है। बिछुड़न नाथ महादेव के पुजारी सचिदानंद गिरी ने सरकार की इस योजना पर खुशी व्यक्त किया वहीं सिधौना सिद्धेश्वर महादेव के पुजारी जगदम्बा सिंह ने कहा कि धर्मसेवा किसी राष्ट्रभक्ति और समाज सेवा से कम नहीं होती। हम हिन्दू धर्म के पंडों, पुजारियों और संत, महात्माओं के हित के बारे में यदि राजपीठ पर बैठे सन्त योगी जी नहीं सोचेंगे तो कौन सोचेगा। सांसारिकता से जुड़े लोगों को वृद्धावस्था पेंशन दिया जाता है पर हमें इस श्रेणी में नहीं रखा जाता। अब हमें भी पेंशन देने की ये सोच संतों के लिए बेहद लाभकारी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एसवीएम के 71वें स्थापना दिवस : दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियर्स ने सीनियर्स पर मारी बाजी
पत्रकार शिवपूजन सहाय की मनी पुण्यतिथि >>