एसवीएम के 71वें स्थापना दिवस : दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियर्स ने सीनियर्स पर मारी बाजी





बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा स्थित सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज में चल रहे 71वें चार दिवसीय स्थापना दिवस के दूसरे दिन सोमवार को भी छात्र-छात्राओं ने प्रातः खो खो व कबड्डी प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं छात्र-छात्राओं ने अपने-वर्ग में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। मंच से भावगीत, लोकगीत व एकांकी की प्रस्तुति देकर सफलता अर्जित की। प्रातःकाल सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में 12 ब ने 9 अ, 10 अ1 ने 10 अ2 तथा 9 अ2 ने 11 ब1 को पराजित कर सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान पक्का किया। दोपहर से मंच पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दौरान भावगीत बालिका वर्ग सीनियर से कक्षा 9 ब ने प्रथम तथा 11 अ ने द्वितीय तथा बालक वर्ग से कक्षा 9 अ प्रथम तथा 12 ब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग से कक्षा 8 प्रथम तथा कक्षा 7 व 6 ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। लोकगीत में सीनियर बालिका वर्ग से कक्षा 12 अ प्रथम व 12 ब तथा 11 अ संयुक्त रूप से द्वितीय रहे। सीनियर बालक वर्ग से कक्षा 12 ब प्रथम तथा 9 अ द्वितीय रहा। जूनियर बालिका वर्ग से कक्षा 7 प्रथम रहा तथा कक्षा 6 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खेल-कूद के निर्णायक रामपलट यादव, सदानंद तथा आद्या प्रसाद पटेल तथा खो-खो प्रतियोगिता के निर्णायक नेसार अहमद फैज तथा विनोद यादव रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक महेंद्र, संजय दूबे, खूबचन्द यादव तथा हैदरअब्बास रहे। इस अवसर पर प्रबंधक अजय सहाय, प्रधानाचार्य डा. चन्द्रभान सिंह, शिवबचन पाण्डेय, विनोद कुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मिश्र, अरविन्द मिश्र आदि लोग मौजूद रहे। संचालन नेसार अहमद फैज व रामप्रकाश ने संयुक्त रूप से किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्काउट गाइड शिविर का हुआ आयोजन
संतों को पेंशन मिलने के विचार पर संत समाज में खुशी, योगी सरकार पर जताया भरोसा >>