सरेराह पीट-पीटकर की गई हत्या के बाद पुलिस के रोल पर उठ रहे सवाल, सीसीटीवी के दम पर आगे बढ़ रही पुलिस





नंदगंज। थानाक्षेत्र के शादियाबाद मोड़ के पास रविवार की शाम को साथियों व चचेरे भाई संग मछली खा रहे युवक की सरेराह पीट-पीटकर की गई हत्या ने पुलिस व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। हैरत की बात ये है कि इस मामले में मृतक के पिता की तरफ से दी गई तहरीर व सीसीटीवी में हत्यारों की तस्वीर दिखने के बावजूद पुलिस अब तक हत्यारों को न गिरफ्तार करके उनके परिजनों से पूछताछ में समय जाया कर रही है। जबकि हत्या में प्रयुक्त रॉड आदि को वो रात में जब्त कर चुके थे। क्षेत्र के बरहपुर निवासी रोहित उर्फ गोलू उर्फ विराट 19 पुत्र प्रेमचंद्र सिंह रविवार की शाम को अपने चचेरे भाई प्रिंस सिंह और गांव के दो युवकों के साथ नंदगंज बाजार के शादियाबाद मोड़ के समीप मछली बेचने वाले कल्लू के यहां मछली खा रहा था। तभी वहां 10-15 की संख्या में मनबढ़ वहां पहुंचे और उसे रॉड डंडे से मारने लगे। हमलावरों को काफी संख्या में व उग्र देख आस पास के लोगों ने वहां जाने की जहमत नहीं उठाई जिसके बाद हमलावर उसे मारने के बाद वहां से फरार हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल गोलू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने मौके से शव व रॉड आदि को लेकर थाने आई थी। घटना के बाद उग्र लोगों ने राजमार्ग जाम कर दिया था। वहीं घटना के बाद से ही सुरक्षा को देखते हुए पूरे गांव व बाजार में जगह जगह पुलिस तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे शव को परिजनों को सौंपा गया। जिसे देखते परिजनों में हाहाकार मच गया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार चोचकपुर घाट पर किया गया। मुखाग्नि मृतक के पिता ने दी। घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है। लोगों का कहना है कि जो सक्रियता पुलिस आज दिखा रही है वो अगर कल ही दिखाई होती तो ये घटना नहीं हुई होती। क्योंकि पुलिस की कमी के चलते शादियाबाद मोड़ पर उस दिन पिकेट ड्यूटी नहीं थी। हालांकि जांच के दौरान पुलिस को वहीं के एक मुर्गा व्यवसायी के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में हत्यारोपियों की तस्वीर दिख रही है। जिसके आधार पर पुलिस आगे बढ़ रही है। आरोपियों के परिजनों को उठाकर पूछताछ की जा रही है। इस बाबत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने भुड़कुड़ा क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद से मिलकर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया। सीओ ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे। वहीं घटना के बाद अगले दिन बाजार की दुकानें बंद रहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महिला हित चिल्लाने वाली कांग्रेस ही लोस में रोकती है तीन तलाक बिल, भाजपा शासन में मजबूत हुई है देश की महिला - विधायक संगीता बलवंत
किसानों को अब नहीं होगी खाद की कमी, सहकारी समितियों पर उलब्ध है खाद - जिसबैं अध्यक्ष >>