किसानों को अब नहीं होगी खाद की कमी, सहकारी समितियों पर उलब्ध है खाद - जिसबैं अध्यक्ष





गाजीपुर। जनपद में साधन सहकारी समितियों पर किसानों की अच्छी उपज के लिए खाद का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है। यह बात आज प्रेसवार्ता के दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सरोजेश कुमार सिंह तथा सहायक निबंधक सहकारी समिति, डॉ. प्रदीप सिंह ने संयुक्त रुप से बताई। उन्होंने बताया कि जनपद में उर्वरक की कभी कोई कमी या अनुपलब्धता नहीं रही है। सभी किसान साधन सहकारी समितियों से खाद ले सकते हैं। वहां से खाद का लगातार वितरण हो रहा है। उन्होंने बताया कि गंगा नदी के हमीद सेतु पर अपरिहार्य कारणों से कुछ दिनों तक आवागमन प्रतिबंधित होने के कारण जमानियां तहसील के कुछ क्षेत्रों मे खाद की आपूर्ति प्रभावित हुई थी। परंतु रविवार से गंगा पुल पर आवागमन शुरू होने के बाद प्राथमिकता के आधार पर उन सभी साधन सहकारी समितियों पर खाद पहुचाई जा चुकी है जहां उसकी जरूरत थी। एक प्रश्न के जबाब में सरोजेश कुमार सिंह ने बताया कि पहले से बंद तथा मृतप्राय समितियों को पुनर्जीवित कर चालू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर आशीष श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी इफको, उप सभापति अच्छे लाल गुप्ता, भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा समेत कई जाने माने पत्रकार मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरेराह पीट-पीटकर की गई हत्या के बाद पुलिस के रोल पर उठ रहे सवाल, सीसीटीवी के दम पर आगे बढ़ रही पुलिस
स्काउट गाइड शिविर का हुआ आयोजन >>