खानपुर की प्रसिद्ध रामलीला देखने पहुंचे इनकम टैक्स कमिश्नर, मुस्लिम कलाकारों की प्रतिभा देख हुए मुग्ध





खानपुर। क्षेत्र में चल रही रामलीला को देखने के लिए वाराणसी के इनकम टैक्स कमिश्नर गोपीनाथ चौबे पहुंचे। वहां उन्होंने रामलीला का आनंद उठाया। कमिश्नर ने कहा कि रामलीला में मनोरंजन के साथ सभी पारिवारिक चरित्र का अद्भुत स्नेह और लगाव के साथ आदर संस्कार भी देखने को मिलता है। कहा कि आपसी भाईचारा, बड़े बुजुर्गों का सम्मान, सामाज के प्रति नैतिक कर्तव्य, सत्य का समर्थन और अन्याय के प्रति मुखर होना, स्त्री सम्मान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की सीख मिलती है। कहा कि आजादी से पूर्व ग्रामीणों के लिए गांव-गांव रामलीला का आयोजन कर उन्हें अपने पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करने का सफल प्रयास किया गया था। जिसे आज भी युवा पीढ़ी उसी श्रद्धाभाव के साथ आगे लेकर जा रही है। रामलीला आयोजन जातिगत और ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी के भेद को मिटाता है। कमिश्नर खानपुर की रामलीला में मुस्लिम कलाकार अब्दुल के अभिनय और उद्घोषक कलाम अंसारी के रामायण चौपाई का वाचन सुनकर मुग्ध हो गए। संचालक राजकुमार सिंह ने कमिश्नर चौबे का स्वागत किया। जितेंद्र सिंह ने आभार प्रकट किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जल्द बहुरेगी तेतारपुर व गौरहट की बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कें, पीडब्ल्यूडी की टीम ने किया निरीक्षण
सबसे फिट पाए गए 12 हजार 537 बालक व बालिकाओं को किया गया पुरस्कृत, 2.51 लाख बच्चों ने लिया था हिस्सा >>