जल्द बहुरेगी तेतारपुर व गौरहट की बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कें, पीडब्ल्यूडी की टीम ने किया निरीक्षण
खानपुर। क्षेत्र के तेतारपुर और गौरहट में गोमती नदी की बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों का जल्द मरम्मत कराया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड एक्सईएन एसपी बौद्ध ने गोमती नदी किनारे बसे तेतारपुर और गौरहट में बाढ़ से प्रभावित सड़कों का निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूडी की पांच सदस्यीय टीम ने गौरी से तेतारपुर तक सड़क के पुनर्निमाण करने सहित चार अन्य ग्रामीण सड़कों की मरम्मत करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अधीक्षण अभियंता अरविंद यादव ने बताया कि सभी सड़कों और गौरहट-तेतारपुर के मध्य गोमती के कटान पर कटानरोधी बोल्डर लगाया जाएगा। तेतारपुर से बहुरा सीमा तक, गौरी से गोमती किनारे तक व गौरहट बस्ती सम्पर्क मार्ग सहित बाढ़ से प्रभावित सभी सड़कों का पैचिंग के माध्यम से जल्द मरम्मत कराया जाएगा। बहुरा, तेतारपुर, गौरी, गौरहट और गोमती किनारों से बस्तियों को जोड़ने वाली तीन सड़कें भी पैचिंग कर दुरुस्त की जाएंगी।