700 सालों से लगातार शारदीय नवरात्रि पर सिद्धपीठ में हो रहा शतचंडी पाठ, दर्शन को जुट रही भीड़
जखनियां। क्षेत्र के सिद्धपीठ हथियाराम मठ में 700 वर्षों से निरंतर शारदीय नवरात्र में चल रहे शतचंडी पाठ को 21 वैदिक विद्वानों द्वारा किया जा रहा है। मां के मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए निरंतर भीड़ जुट रही है। जहां पर क्षेत्र ही नहीं बल्कि अन्य महानगरों से लोग बुढ़िया मां का दर्शन करने को जुट रहे हैं। नवरात्रि में नौ दिनों तक दर्शनार्थियों की भीड़ जुटती है। सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंत भवानी नंदन यति महाराज ने कहा कि मानव के प्रत्येक इच्छाओं की पूर्ति मां की इच्छा से होती है। क्योंकि ज्ञान की देवी सरस्वती, धन की देवी लक्ष्मी, रक्षा की देवी मां काली का समन्वय मिलन भी एक साथ नवरात्रि में ही होता है। मां की आराधना कभी निष्फल नहीं होती। इन देवियों की कृपा अनुनय, विनय करके प्राप्त की जा सकती है। इस मौके पर पुजारी सर्वेश चंद्र पांडे, आनंद सिंह, सुरेश चंद्र, राधेश्याम जायसवाल, शिवानंद सिंह, लौटू प्रजापति आदि रहे।