खरवार समाज की हुई बैठक, अनुसूचित जनजाति में शामिल होने पर जताई खुशी





जखनियां। स्थानीय कस्बा के शिव मंदिर पर खरवार समाज की बैठक ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार खरवार की अध्यक्षता में हुई। कहा कि खरवार समाज को शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति में शामिल कर प्रमाण पत्र देने का आदेश होने के बाद सभी लोग अपने जातिप्रमाण पत्र बनवाकर लाभ उठाएं। बताया कि जाति प्रमाण पत्र के अभाव में हमारे समाज के युवा बेरोजगार थे और सरकारी सुविधाओं से वंचित होते थे। परंतु अब ऐसा नहीं है। इसके अलावा उन्होंने अपने समाज को आगाह किया कि अब हमें भी जागरूक होने के साथ ही संगठित होने की जरूरत है। संगठित होकर अपनी पहचान संगठन के माध्यम से करानी है। इस मौके पर रिंकू खरवार, जंगली खरवार, प्रमोद खरवार, रामाशीष, मोहन, मीरा खरवार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 700 सालों से लगातार शारदीय नवरात्रि पर सिद्धपीठ में हो रहा शतचंडी पाठ, दर्शन को जुट रही भीड़
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हुई समीक्षा बैठक >>