मऊ में शुरू हुआ स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर





मऊ। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में ताजोपुर स्थित कालिका केसरी शिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्काउट ट्रेनर सुशील कुमार, आशीष भारती व गाइड ट्रेनर किरन भारती ने बच्चों को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया। जिसमें बच्चों को भेजन बनाने, रस्सी गांठ बांधने आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इसके पूर्व शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक राजनाथ मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कहा कि इस तरह के शिविरों से बच्चों में एकाग्रता के साथ ही उनमें मैत्री व सहयोग की भावना पनपती है। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव, प्रधानाचार्य सुभद्रा मिश्रा, अविनाश मिश्रा, श्याम सुंदर राजभर, रितेश पांडेय, सीमा राजभर, प्रियंका खरवार, रिंकी गुप्ता, ऋचा सिंह, प्रीति राजभर आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बांस काटने पर दबंगों ने परिवार को मार पीटकर किया घायल, पूर्व में भी बवाल कर बड़े पुलिस अधिकारी को बना चुके हैं बंधक
देवकली पंप कैनाल प्रशासन का कहर, 20 लाख की कच्ची ईंटों को किया बर्बाद >>