देवकली पंप कैनाल प्रशासन का कहर, 20 लाख की कच्ची ईंटों को किया बर्बाद





देवकली। कभी घनी घना तो कभी मुट्ठी भर चना और कभी वो भी मना। गांवों में प्रचलित इस कहावत को मंगलवार को देवकली पंप कैनाल प्रशासन ने पूरी तरह से चरितार्थ करते हुए ईंट भट््ठों को लाखों रूपयों की चपत दे दी। देवकली पंप कैनाल से निकली बिशुनपुर माइनर मनसुखवां गांव तक पहुंचने के बाद गांगी नदी में मिल जाती है। कुछ दिनों पूर्व नहर की सफाई तो करा दी गई लेकिन माइनर की कभी मरम्मत न होने के चलते एकावसपट्टी के पास मंगलवार को माइनर पानी के दबाव के चलते टूट गया। जिससे वहीं लगे रामनगीना के ईंट भट्ठे पर करीब 15 लाख रूपयों का व भुल्लन ईंट भट्ठे पर करीब 5 लाख रूपए कीमत की कच्ची ईंट पानी में डूबकर चौपट हो गई। इस बाबत भुल्लन ईंट भट्ठे के मालिक आनंद प्रकाश ने बताया कि घटना के बाबत जब विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गयी तो वो हीला हवाली करते हुए टाल मटोल करने लगे। भट्ठा संचालकों में प्रशासन की इस तंद्रा के चलते रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि विभाग अगर प्रयास करता और माइनर की मरम्मत करा दिया होता तो इस बर्बादी को रोका जा सकता था। विभाग की गलतियों का भुगतान हमें करना पड़ा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ में शुरू हुआ स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर
अपनी आवाज से महुआ चैनल में जादू बिखे रहा कासिमाबाद का लाल, टॉप 6 में हुआ चयनित >>