सकारात्मक व बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को करें पुरस्कृत - उपशिक्षा निदेशक





सैदपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत निपुण भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में जिले के बीएसए समेत सभी खंड शिक्षा अधिकारी, डायट मेन्टर, एआरपी व एसआरजी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उपशिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य उदयभान ने कहा कि शिक्षकों को उत्साहित करें। क्योंकि उनकी मेहनत व उनके शिक्षण की बदौलत ही जनपद निपुण बन पाएगा। कहा कि सभी एआरपी, एसआरजी, मेन्टर व खंड शिक्षा अधिकारी समन्वित रूप से टीम भावना के साथ कार्य करें। अपील किया कि सकारात्मक व बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत करके उनका हौसलाफजाई करें। वरिष्ठ प्रवक्ता प्रभुराम चौहान ने कहा कि शिक्षक संकुल बैठक में शिक्षकों के साथ एजेंडावार जानकारी साझा करें। निरीक्षण में बच्चों का शैक्षिक आंकलन कर शिक्षकों को उपचारात्मक शिक्षण के लिए निर्देशित करें। कहा कि निरीक्षण और पर्यवेक्षण का उद्देश्य शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाना होना चाहिये, न कि किसी को परेशान करना। भारत सरकार द्वारा सम्मानित खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने कहा कि बच्चों की लर्निंग गैप को कम करने के लिए कार्य योजना बनाकर, बुनियादी साक्षरता व शिक्षण गतिविधियों को क्रियान्वित करके ही हम निपुण हो सकते हैं। इस दौरान सपोर्टिव सुपरविजन, नवीन नामांकन, हाउस होल्ड सर्वे, सर्वाधिक नामांकन वाले विद्यालय, ब्लॉक स्तरीय बैठक, शिक्षक संकुल बैठक की स्थिति, निपुण भारत के प्रशिक्षण, प्रेरणा पोर्टल पर डीबीटी की स्थिति, स्कूल रेडनेस ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 बिंदु पर संतृप्त होने की सूचना आदि पर बिंदुवार समीक्षा की गई। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश राय, आलोक कुमार, उदयचंद राय, सीताराम यादव, डायट प्रवक्ता डॉ अनामिक राजवंत सिंह, आलोक कुमार, डॉ सर्वेश राय, एसआरजी प्रीति सिंह, अभिषेक कुमार, एआरपी रामजीत यादव, प्रीतम सिंह, प्रवीण तिवारी, शीला सिंह, रिम्पू सिंह, प्रभांस कुमार आदि रहे। संचालन हरिओम प्रताप यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अयोग्य होने पर लोन देने से मना करने पर मनबढ़ों ने शाखा प्रबंधक को पीटा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
4 दिनों से बेपानी है देवकली पंप कैनाल, नहर टूटने के चलते बाधित हुआ था पानी, किसान हुए परेशान >>