अयोग्य होने पर लोन देने से मना करने पर मनबढ़ों ने शाखा प्रबंधक को पीटा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार





सैदपुर। थानाक्षेत्र के मुतुर्ज़ीपुर स्थित यूनियन बैंक के शाखा प्रबन्धक रोहित विश्वकर्मा द्वारा लोन न देने पर मनबढ़ ने पीट दिया। जिसके बाद प्रबंधक को सीएचसी लाया गया, वहीं पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। पीड़ित ने बताया कि बैंक में एक युवक राहुल यादव निवासी जहानपुर भितरी बाइक लोन के लिए आया। शाखा प्रबंधक ने उससे आवश्यक दस्तावेज मांगे। प्रबंधक ने आरोप लगाया कि कागज मांगने पर वो भड़क गया और कहने लगा कि मैं क्षेत्र का दबंग व्यक्ति हूं और कोई कागज नहीं दूंगा। बिना कागज के लिए लोन चाहिए। मना करने पर उसने गालियां दी और धमकाने लगा। इसके बाद बाहर निकलने पर अपने दो साथियों संग उसने हमला कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिया। इस बीच शोरगुल सुनकर वहां पहुंचे उपशाखा प्रबंधक रामअवतार समेत मौजूद पुलिसकर्मियों आदि ने बीच बचाव किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी राहुल को हिरासत में ले लिया। पीड़ित ने कहा कि पुलिस के कब्जे में होने के बावजूद आरोपी धमकी दे रहा था कि कल से यहां बैंक नहीं चलेगा। मेरा काम नहीं होगा तो किसी का काम नहीं होगा। जिसके बाद पीड़ितों के साथ कई बैंकों के शाखा प्रबंधक व जिला मुख्यालय से बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे और थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस बाबत आरोपी ने कहा कि वो इलेक्ट्रिक बाइक के लोन के लिए गया था लेकिन मुझे कई दिनों से बैंक कर्मी दौड़ा रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सेवानिवृत्त होने पर स्टाफ नर्स को दी गयी विदाई, रोने लगीं सहकर्मी
सकारात्मक व बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को करें पुरस्कृत - उपशिक्षा निदेशक >>