भाकियू के पंचायत का हुआ आयोजन, बारिश के अभाव में सूखे की आशंका पर किसानों ने जताई चिंता
बहरियाबाद। भारतीय किसान यूनियन की पंचायत शुक्रवार को मिर्जापुर गांव स्थित यूनियन के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के आवास पर हुई। पंचायत में किसानों ने सूखा पड़ने की आशंका पर चिंता प्रकट की। यूनियन के पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता ठाकुर जगदीश सिंह ने कहा कि सावन माह के आधा बीत जाने के बाद भी बरसात के न होने एवं नहरों में पानी के अभाव के चलते धान की रोपाई बाधित है। अभी तक मात्र 15 प्रतिशत ही धान की रोपाई का कार्य हो सका है। ऐसी स्थिति में शासन से किसानों के सभी सरकारी देय वसूली स्थगित करने एवं जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिजली आपूर्ति भी सही नहीं है, नहरें बेपानी है, अगर है भी तो टेल तक नहीं है। जिससे अधिकांश किसानों के खेतों तक पानी पहुंचना कठिन है। पंचायत में इंद्रदेव सिंह, अरूण पाण्डेय, रामकरन कुम्हार, विनोद कन्नौजिया, राजेश राजभर आदि उपस्थित रहे।